
News Desk: वंदे मातरम युवा मिशन द्वारा भारतवर्ष के ओजस्वी योगी स्वामी विवेकानंद जी की जन्म दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्था संयोजक अभिषेकानंद, अतिथि के रुप में रणधीर कुमार , मनीष कुमार , विवेक कुमार , अंकित कुमार , राहुल कुमार अविनाश आचार्य आदि ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। वृक्षारोपण का कार्यक्रम मगध कॉलोनी क्षेत्र अंतर्गत शहीद पुरुषोत्तम कुमार कॉलोनी में आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय लोग सहित कई युवाओं ने वृक्षारोपण कार्यकर्म में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा पेड़ो की सुरक्षा और रखरखाव का जिम्मा भी लिया।

संस्था संयोजक ने कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए बताया कि कोविड के तीसरी लहर हम सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक और सजग होने के लिए सावधान कर रहा है। वर्तमान समय में ग्लोबल वार्मिंग और प्राकृतिक असंतुलन के लिए युवाओं को सक्रिय होते हुए इस दिशा में सकारात्मक और ठोस कदम उठाकर इको सिस्टम को सही करने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा इस दिशा में लगातार प्रयास किए जाएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से वृक्षारोपण, जल-संरक्षण आदि विषयों पर कार्य करते हुए जन जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाएगा , जिसके लिए आज का दिन इस विषय पर युवाओं के लिए प्रेरणा का दिवस है। आज युवाओं को आवश्यकता है कि पर्यावरण संबंधित समस्याओं पर सक्रिय रुप से कार्य करें क्योंकि यह सिर्फ आने वाली पीढ़ी के संतुलित जीवन ही नहीं वरना आर्थिक, सामाजिक और संस्कृति से जुड़ा विषय भी है। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं से भी आवाहन किया गया है कि इस विषय पर अपने सार्थक प्रयास के साथ सामुदायिक स्तर पर जागरूकता फैलाने का कार्य करते हुए स्वामी विवेकानंद के प्रति अपनी भावांजलि प्रस्तुत करें।