
मगध लाइव,फतेहपुर
पुलिस की चाल के आगे शराब माफियाओं की एक नहीं चली। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, एक टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया। सोमवार को शराब तस्करों के द्वारा चारपहिया वाहन पर सवारी की जगह शराब ढोया जा रहा था। जिसकी सूचना फतेहपुर पुलिस को हाथ लगी। सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष श्यामसुंदर पासवान के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए त्वरित कार्रवाई की गई । पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के डुमरी चट्टी के पास ढाढर नदी पुल के नीचे से चारपहिया वाहन के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। शराब तस्कर वाहन के सीट के नीचे अंग्रेजी शराब छुपा रखी थी। प्रभारी ने बताया कि वाहन पर 58 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। वही गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर झारखंड के रहने वाले हैं।