
टिकारी संवाददाता: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अनुसंधान एवं विकास सेल के सहयोग से भूविज्ञान विभाग ने टोटल स्टेशन इलेक्ट्रॉनिक व ऑप्टिकल उपकरण और इसके अनुप्रयोगों पर प्रशिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति ने स्वयं प्रशिक्षण स्थल जाकर प्रतिभागी विद्यार्थियों से रूबरू हुए और उपकरणों की उपयोगिता के बारे में अपने विचार साझा किया। भूविज्ञान विभाग के संयोजक और विभागाध्यक्ष प्रो. प्रफुल्ल सिंह ने विशेषज्ञ का स्वागत करते हुए और प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों को टोटल कुल स्टेशन उपकरण और पृथ्वी विज्ञान और इंजीनियरिंग परियोजना के विभिन्न क्षेत्रों जैसे निर्माण, परिवहन, राजमार्ग, परियोजना लेआउट, खनन उद्योग, अयस्क अनुमान और जल संसाधन जैसे अनुप्रयोगों पर प्रशिक्षित किया गया।