29.6 C
Gaya

अतरी थाना क्षेत्र के नयानगर से चोरी ट्रैक्टर टेउसा बाजार से बरामद

Published:

पुलिस गश्ती दल देख चोर ट्रैक्टर छोड़ हुआ फरार

अतरी थाना क्षेत्र के जेठियन  पंचायत अंतर्गत नयानगर से रात में अज्ञात चोरों के द्वारा जेठियन  पैक्स अध्यक्ष विनय सिंह का स्वराज ट्रैक्टर रात में चोरी कर ले जा रहा था। इसी दौरान टेउसा बाजार में   गस्ती दल को देख चोरों ने ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद ट्रैक्टर  जब्त कर थाना लाया गया। ट्रैक्टर पर नंबर नहीं रहने के कारण इंजन नंबर एवं चेसिस नंबर से पहचान कर ट्रैक्टर मालिक को सूचना दी गई। ट्रैक्टर मालिक ने बताया की रविवार को  रात में 9 बजे नयानगर  में राजो सरपंच के पास ट्रैक्टर लगाया था। और सुबह में ट्रैक्टर चोरी होने की सूचना मिली। थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि लगभग 2 बजे रात को गश्ती दल ने ट्रैक्टर को टेउसा बाजार से बरामदकर थाना लाया है। और इसकी पहचान कर ट्रैक्टर मालिक  को सूचना दे दिया गया। ट्रैक्टर जेठियन पैक्स अध्यक्ष विनय सिंह का है। कोर्ट से बेल कराने के बाद ट्रैक्टर उनको सौंप दी जाएगी।

Report – Gaurav Singh ,Atri

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img