वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

खेल दिवस के अवसर पर गया कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग में मेजर ध्यानचंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। विभाग द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग के लिए एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता महिला वर्ग के लिए आयोजित की गई। जिसमें टीम A के खिलाड़ी शुभम कुमार सरवन कुमार ऋषि कुमार भंडारी कुमार दिनेश कुमार आदि थे। टीम A एवं B के बीच मैच में टीम B विजेता हुई। खिलाड़ी अभिषेक कुमार बबलू कुमार दीपक कुमार रोहित कुमार अजीत कुमार मुकेश कुमार आदि की टीम उपविजेता हुई। बैडमिंटन में ज्योति कुमारी ने15 -3 पॉइंट से चांदनी कुमारी को हराकर विजेता रही। सभी प्रतिस्पर्धा प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के बीच संपन्न हुई। मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष शिक्षा शास्त्र विभाग डॉ धनंजय धीरज ने कहा कि खिलाड़ी खेल को हार या जीत की भावना से नहीं बल्कि खेल की भावना से खेलें। खेल कूद का आयोजन B.Ed पाठ्यचर्या का एक अभिन्न अंग है। आज के इस ऐतिहासिक दिवस पर हमें मेजर ध्यानचंद के समर्पण लगन और खेल के प्रति प्रेम से सीख लेने की आवश्यकता है आप शिक्षक बन कर जहां भी जाएं शिक्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए सह शैक्षणिक गतिविधियों में खेलकूद का प्रचार प्रसार करें। खेल से विद्यार्थियों में परस्पर प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। इतना ही नहीं खेल से विद्यार्थियों में परस्पर सहयोग एवं टीम स्पिरिट की भावना विकसित होती है। स्वस्थ रहने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालकर खेलकूद करनी चाहिए समस्त खेल कूद गया कॉलेज गया के खेल प्रभारी अंजनी कुमार सिंह के देखरेख में संपन्न हुआ मौके पर विभाग के सहायक प्राध्यापक अमरेंद्र कुमार अजय शर्मा शिक्षकेतर कर्मचारी कुमारी संगीता राय ताज वरना विकास कुमार व मोहम्मद साबिर उपस्थित थे