
कोंच प्रखंड में जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों से पहुंच पथ निर्माण की गुहार लगाकर थके हारे ग्रामीणों ने मंगलवार को देवी स्थान की पहुंच पथ निर्माण के लिए श्रमदान से कार्य प्रारंभ किया । कहते हैं आत्म विश्वास जागृत हो तो कोई भी कार्य करने में परेशानी नहीं होती है, ऐसा हीं कार्य ग्राम चबुरा में ग्रामीणों के द्वारा जन सहयोग व श्रमदान से मंगलवार को शुभारंभ किया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम चबुरा आहर से देवी स्थान तक आधा किलोमीटर कच्ची सड़क का निर्माण कार्य ग्रामीणों के जन सहयोग व श्रमदान से कार्य शुरू किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने तालाव किनारे से मिट्टी ट्रक्टर से लादकर मजदूरों के द्वारा श्रमदान से मिट्टी भराई का कार्य शुरू किया गया है। ग्रामीण लालदेव ठाकुर, सोहराई साव,संजय सिंह, अजय सिंह आंती ने बताया कि कई वर्षों से उक्त पथ को न किसी पदाधिकारियों द्वारा बनाया गया। और न कोई जनप्रतिनिधियों के द्वारा बनाने का कार्य किया गया। जिससे खासकर वर्षात क़े दिनो काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। आज से हमलोग श्रमदान व जनसहयोग से सडक निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। जब तक पूर्ण नहीं होगा तब तक कार्य किया जाएगा।
रिपोर्ट – श्रीनिवास कुमार ,कोंच संवाददाता