बाराचट्टी के गुलरवेद में सेना का फायरिंग गोला एक घर पर गिरा , एक ही घर के तीन सदस्य की मौके पर मौत

गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत बुमेर पंचायत के अंतर्गत गुलरवेद गांव में होली की खुशी मातम में बदल गया। बुधवार की अहले सुबह लोग होली की खुशियां मना रहा था तभी सेना अभ्यास फायरिंग के दौरान तोप का एक गोला एक घर पर जा गिरा, जिसके चपेट में आने से एक ही घर के तीन लोगो की मौत मौके पर हो गई वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार जिले के डोभी प्रखंड के त्रिलोकीपुर में सेना का अभ्यास फायरिंग किया जाता है। ग्रामीणों के अनुसार इस फायरिंग रेंज से हमेशा हताहत की घटना होती रहती है। इस घटना के संबंध में पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि तिलेश्वर सिंह भोक्ता ने जानकारी देते हुए कहा त्रिलोकीपुर से सेना के द्वारा किए अभ्यास फायरिंग का गोला रात्रि में घर पर गिरा जिससे कुल तीन लोगो की मौत मौके पर गुलरवेद गांव में हो गया है। इस हादसे में गोला मांझी की बेटी कंचन कुमारी , दामाद गोविंदा मांझी (डोभी निवासी) , सूरज कुमार की मौत मौके पर हो गई । वहीं गीता कुमारी, रासो देवी , पिंटू मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना के बाद एसडीएम अनिल कुमार रमन , आईपीएस प्रशिक्षु डीएसपी रामदास सहित बाराचट्टी थाना अध्यक्ष राम लखन पंडित घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।






