रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी अनुमंडल संवाददाता

टिकारी अनुमंडल के मऊ ओपी के गुलजारबाग गांव में आपसी रंजिश को लेकर शनिवार को दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया। मामले में दोनों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ कांड दर्ज कराया गया है। मंजू देवी ने छ: लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें छेड़छाड़, पैसा जबरन लेने और मारपीट का आरोप लगाया गया है। वहीं दूसरी
तरफ योगेंद्र यादव ने सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें गाली-गलौज करने व मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। मऊ ओपी अध्यक्ष रंजन चौधरी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।