
कोंच: प्रखंड के किसान भवन में पंचायत समिति सदस्यों को दिए जा रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में शामिल सभी पंचायत के सदस्यों को अपने कार्यों और दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उनके क्रियाकलापों के बारे में बताया गया। जिला से पहुंचे प्रशिक्षक संदीप कुमार पांडेय प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी द्वारा प्रशिक्षण में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था, 73 वां संविधान संशोधन, बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के तहत धारा 34 से लेकर धारा 61 तक पंचायत समिति के प्रधान, आपदा प्रबंधन, ई ग्राम स्वराज, प्रखंड पंचायत विकास योजना एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच संवाददाता