वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया पुलिस की एक टीम ने रविवार की देर रात बिहार में अवैध शराब के कारोबारी सचिन उर्फ पिंकू के घर से एक स्कार्पियो वाहन पर लदी 1863 लीटर विदेशी शराब के साथ उसके पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। चाकन्द थाना क्षेत्र के नौगढ़ से इन तीनों की गिरफ्तारी हुई है। शराब लदी स्कार्पियो के अलावा तीन मोबाइल और एक चेकबुक भी जब्त किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब माफिया सचिन उर्फ पिंकू अपने दोस्तों के साथ झारखंड से शराब लाकर बिहार के अन्य जिलों में सप्लाई करने वाला है। एसएसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर नौगढ़ में सचिन उर्फ पिंकू के घर छापेमारी की गई। जहां एक स्कार्पियो वाहन में लदी हुई 1863 लीटर विदेशी शराब की कई बोतलें बरामद की गई। बरामद शराब में macdwell’s 456 बोतल फुल (750ml), 1872 बोतल अद्दा(375ml), imperial blue के 516 बोतल(750ml) और 1152 बोतलें(375ml) अद्दा है। छापेमारी के द्वारा सचिन उर्फ पिंकू के साथ उसके पिता इंद्रदेव यादव तथा जहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के नंदपुरा के रहनेवाले गुलशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि झारखंड से शराब लाकर बिहार के अन्य जिलों में इसे सप्लाई करने की योजना शराब माफिया की थी। सही वक्त पर सूचना मिलते ही उनके साथ रहे डीएसपी(विधि व्यवस्था) भरत सोनी तथा चाकन्द थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के साथ बल के जवान मौके पर पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। चाकन्द थाना में सुसंगत धाराओं के तहत कांड संख्या 181/2022 दर्ज करते हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सचिन के खिलाफ पहले से ही चाकन्द थाना में अवैध शराब के मामले में कांड संख्या 75/2021 दर्ज है। पुलिस इन शराब माफियाओं के पास से मिले मोबाइल से इस धंधे में शामिल अन्य लोगों के राज खोलेगी कि और कौन कौन लोग हैं, जिसके साथ शराब का कारोबार चल रहा है। पुलिस इन तीनों मोबाइल के सीडीआर के आधार पर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।