
गया के आधुनिक जच्चा बच्चा मैटरनिटी एवं सर्जिकल नर्सिंग होम में हुआ सफल ऑपरेशन
गया शहर के पुलिस लाइन में संचालित आधुनिक जच्चा बच्चा सर्जिकल नर्सिंग होम प्राइवेट लिमिटेड में गया जिले की रहने वाली एक महिला के पेट का सफल आपरेशन डॉ. शकुंतला नाग ने किया। महिला के पेट से साढ़े तीन किग्रा का ओवेरियन सिस्ट निकाला गया है। इस महिला का ऑपरेशन करने वाली इस नर्सिंग होम की संचालिका सह महिला चिकित्सक डॉ. शकुंतला नाग ने बताया कि 40 वर्षीया गुड़िया देवी को पिछले कई सालों से बराबर पेट में दर्द रहने की शिकायत थी। जिसका सफल ऑपरेशन कर इनके पेट से करीब तीन किग्रा वजन का ओवेरियन सिस्ट निकाल दिया गया है। उन्होंने बताया गुड़िया देवी गया जिले के इमामगंज के रहने वाले स्व.हीरा प्रसाद की पत्नी हैं। इस ऑपरेशन के दौरान वरीय चिकित्सक डॉ. एन. कुमार, ओटी असिस्टेंट राजीव कुमार, जोगेंद्र सिंह, नर्सिंग स्टाफ रेखा कुमारी, मोनिका देवी आदि ने सहयोग किया। डॉ. शकुंतला नाग ने बताया कि गुड़िया देवी इसके पहले कई चिकित्सकों से परामर्श ले चुकी थीं। जिन्होंने किसी बड़े शहर में जाकर इलाज कराने की सलाह दे चुके थे। उन्होंने बताया जब गुड़िया देवी को लेकर उनके परिवार के लोग उनसे इलाज कराने आए तो इलाज शुरू किया गया। जांच में ओवेरियन प्रॉब्लम सामने आने के बाद मंगलवार को ऑपरेशन किया गया तो उसके पेट से 3.500 किग्रा का ओवेरियन सिस्ट निकाल दिया गया।