बाराचट्टी से राहुल नयन की रिपोर्ट:-

बिहार में आए दिन बैंक खाते से फर्जी तरीके से निकासी के मामले आप सुनते होगे , जिसमे ज्यादातर मामले साइबर अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया जाता है ,हालांकि इसको लेकर आमजन में जागरूकता बढ़ी है पर ऐसे में अगर बैंक के निकासी फॉर्म भरकर किसी खाते से फर्जी निकासी की जाती हो तो ऐसे में आमजन को जागरूकता किसी काम की नही। इसे बैंक प्रबंधक के लापरवाही कहा जाए या अपराधियों की कारगुजारी ऐसा ही एक मामला गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र की बाराचट्टी में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा की है जहां से सोभ निवासी अनीता देवी पति रंजन प्रजापत के खाते से 14 हजार रूपये का अवैध रूप से निकासी कर लिया गया।

इस संदर्भ में पीड़िता ने बुधवार को बाराचट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दिए गए आवेदन में महिला ने बताया कि बैंक के शाखा प्रबंधक की लापरवाही एवं मिलीभगत से मेरे खाते से पिछले 1 फरवरी को ₹14 हजार की अवैध निकासी कर ली गई। उस दिन में वार्ड सचिव के चुनाव में शामिल थे क्योंकि मैं भी रोही पंचायत के वार्ड पंच हूं। 7 फरवरी को जब मैं मिनी ब्रांच से पैसा निकालने गई तो मुझे पता चला कि मेरे खाते में पैसा कम है। तब हमारी निंद उड़ गई इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से की तो उन्होंने निकासी फॉर्म को जांच किया तो पाया कि उसमें मेरा हस्ताक्षर नहीं मिला। तब मैं शाखा प्रबंधक से बोली तो उन्होंने मुझे इस संदर्भ में बताने से कतराएं औंर मुझे डांट कर भगा दिया। ज्ञात को ही बाराचट्टी पंजाब नेशनल बैंक शाखा एवं कर्मियों को ग्राहकों के प्रति रवैया सही नही है कुछ दिनों पहले ही चोर उच्चकों ने बैंक से 49000 पैसा लेकर चंपत हो गए थे। जिसके अभी तक कोई अनुसंधान संज्ञान में नही आया इस प्रकार की कई घटनाएं उल्लेखित है पैसा निकालने के बाद महिला से छिनकर भाग जाना एवं ग्राहकों के अधिकारियों का रवैया घोर निंदनीय है। वहीं इस संदर्भ में बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि दी गई आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।