
परैया थाना क्षेत्र के मरहा गाँव में गुरुवार की दोपहर राहुल कुमार के घर में अचानक आग लग गई । आग लगने की सूचना पर जुटे ग्रामीणों ने मोटर पम्प की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया , साथ ही पीड़ित राहुल के द्वारा स्थानीय थाने में सूचना दी गई । जिसके बाद थाने की दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुँच कर आग पर काबू पाया ।जिससे और घर जलने से बच गये । पीड़ित ने बताया कि सम्भवतः आग बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से लगी है ।जो बाँस और खपड़े के छप्पर में तेजी से फैल गया ।आगलगी से घर मे रखा अनाज के साथ सारा सामान जलकर राख हो गया। मामले को लेकर पीड़ित ने आवेदन देकर अंचलाधिकारी निर्मल राम से आगलगी में हुए नुकसान की जाँच कर सरकारी सहायता दिलाने का आग्रह किया ।
सहजानंद सरस्वती ,परैया