
मोहनपुर थाना के ग्राम टेसवार बाजार छत्रधारी प्रसाद के मिठाई का दुकान में आग लग गया जिसमें छत्रधारी प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हुए है। आग इतना तेजी से लगा कि खुद को भी बचाना मुश्किल हुआ, आग की तेज लपेटो में दुकानदार बुरी तरह झुलश गया । जिसे निजी अस्पताल में ले जाया गया। आग की तेज लपटों के दुकान का सारा सामान जलाकर राख कर दिया। आप-पास के लोगो ने मदद के लिए आगे आये पर आग से उठते तेज लपटों के समने लोग विफल रहे और देखते-देखते आग पूरे दुकान को जलाकर नष्ट कर दिया। आग लगने के कारण गैस लीकेज और बाहर में पेट्रोल के रखा बोतल बताया जा रहा है। जिसमे करीब ढाई लाख का नुकसान हुआ है।
आग इतना तेज था कि आस-पास के दुकानदारों में भगदड़ सा मच गया। इस आग में दुकान का सारा सामान जल कर खाक हो गया जिससे पूरे परिवार में सदमे में है। पूरे परिवार को चलाने का एक मात्र साधन ही था जो अब पूरी तरह से जल कर जमीदोज हो गया है। जो कि एक माध्यम वर्ग के परिवार के लिए बहुत ही बड़ी बात है।
इस मौके पर थाना अध्यक्ष पहुंचे जो कि पूरे घटना के बारे में ज्याजा लिए। ग्रामीणों द्वारा अथक परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया गया।
रिपोर्ट : रामबाबू कुमार