
बिहार के गया जिले के फतेहपुर में व्यावसायियो को मिल रही धमकी से भय का माहौल व्याप्त हो गया है। ज्ञात हो पांच दिन पूर्व हीरो बाइक शोरूम के मालिक निलेश सिंह को मिली धमकी के बाद शोरूम में गोलीबारी हुई थी। इस हमले में एक कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसके बाद से ही व्यवसायियों में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं मंगलवार को अपराधियों द्वारा फिर से एक कपड़ा व्यवसाई को फोन कर 20लाख रुपए की मांग किया गया है। अपराधियों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर पैसे नही दिए तो जो हाल बाइक शोरूम मालिक के साथ हुआ वही हाल किया जायेगा।
वही इस घटना के बाद फतेहपुर के व्यवसाई काफी डरे सहमे हुए है। थाना प्रभारी श्याम सुंदर पासवान ने बताया की अपराधी द्वारा पैसे की उगाही को लेकर व्यवसायियों में भय का माहौल बनाया जा रहा है। लेकिन पुलिस ऐसे अपराधियों के मंसूबे कामयाब नही होने देगी। और बहुत जल्द अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगी।