रिपोर्ट – श्रीनिवास कुमार ,कोंच

कोंच प्रखंड में चोरों का इन दिनों आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कॉपरेटिव बैंक को निशाना बनाने के बाद चोरों ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय को ही अपना निशाना बनाया और वहां रखे लाखों की संपत्ति को चुराने के बाद कई कागजातों को तहस-नहस कर दिया पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड कार्यालय परिसर मे ही अवस्थित एसएसबी कैंप और 500 मीटर की दूरी पर अवस्थित स्थानीय थाना को चैलेंज करते हुए चोरों ने प्रखंड कार्यालय के नाजिर कार्यालय में रखे 55 इंची की 5 एलईडी टीवी जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है , अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया । इसके पहले भी कई बार प्रखंड कार्यालय को चोरों द्वारा निशाना बनाया गया है लेकिन अभी तक चोरों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। लगभग 3 महीने पूर्व भी चोरों ने बीआरसी भवन मैं भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था जबकि प्रखंड कार्यालय में चार सुरक्षा गार्ड भी मौजूद है। इसके बावजूद प्रखंड कार्यालय में लगातार चोरी की घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ
एसएसवी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में खोजी कुत्ता को भी घुमाया गया लेकिन पुलिस की तत्काल अभी कोई सुराग मिलता नहीं दिखाई दिया दे रहा है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि सुरक्षा गार्ड की लापरवाही के बारे में बुधवार कोई कार्यालय में थानाध्यक्ष के साथ चर्चा किया गया था लेकिन रात्रि में नाजिम कार्यालय में रखे 5 एलजी का एलईडी टीवी और हमारे कार्यालय से सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिक्स अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया इसकी सूचना रात्रि गश्ती में रहे स्थानीय पुलिस द्वारा प्राप्त हुआ है।

थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि बुधवार को रात्रि प्रहरी के रूप में तैनात 4 होमगार्ड जवानों की कार्यशैली के बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके बाद रात्रि 10:00 बजे गश्ती पर निकले पदाधिकारियों को प्रखंड कार्यालय में होमगार्डों की जांच के लिए भेजा गया लेकिन जब लगभग 10:50 बजे गश्ती दल के पदाधिकारी प्रखंड कार्यालय पहुंचे मुख्य गेट का ताला खुला देखकर सशंकित हो गए उस समय रात्रि प्रहरी के होमगार्ड जवान कमरे में सोए हुए थे। इसके बाद पुलिस ने पदाधिकारी को सूचना के उपरांत मामले की छानबीन में लग गई है। घटना से 100 मीटर की दूरी पर खेत में टीवी का खाली डब्बा और 50 मीटर की दूरी पर कैंपस में ही कार्यालय का पर्दापड़ा मिला चोरों की पड़ताल में पुलिस लगी हुई है जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।