
कोंच प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरसी भवन मैं रखे सामानों को अज्ञात चोरों द्वारा गुरुवार की रात्रि निशाना बनाया गया वहां रखे कई उपकरण और कीमती सामान चोर अपने साथ उठा ले गए कार्यालय कर्मियों द्वारा स्थानीय थाना और वरीय पदाधिकारियों को मेल द्वारा सूचित किया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरसी भवन में मेरा के जनरेटर कंप्यूटर पंखा सहित कई सामान चुरा ले गए यह प्रखंड कार्यालय में चौथी चोरी की घटना है इसके पहले अंचल और प्रखंड कार्यालय में कई बार चोरियां हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी घटना का उद्भेदन नहीं हुआ है जबकि प्रखंड कार्यालय में नाइट गार्ड के रूप में 4 होमगार्ड के जवान मौजूद हैं बीआरसी भवन कार्यालय में भी एक नाइट गार्ड के रूप में युवक को रखा गया है सूत्रों की मानें तो चोरी की घटना के रात्रि मात्र एक होमगार्ड जवान ही प्रखंड कार्यालय में मौजूद था बीआरसी भवन में प्रतिनियुक्त शिक्षक राम जय सिंह ने बताया कि बीआरसी भवन में अज्ञात चोरों द्वारा कई सामान और उपकरण चुरा लिए गए हैं जिसकी सूचना स्थानीय थाना और एसडीओ डीएसपी और एसएसपी के अलावा डीएम को मेल पर दिया गया है थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि चोरी की घटना की अभिसूचना लिखित रूप से प्राप्त नहीं हुई है मामला संज्ञान में आते ही जांच की जाएगी
रिपोर्ट – श्रीनिवास कुमार कोंच संवाददाता