
मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुहार गांव के संजय प्रसाद के घर मंगलवार की रात्रि चोरी हो गई है। पीड़ित संजय प्रसाद ने बताया कि हम लोग बारात गए हुए थे। घर में सिर्फ दो महिला थी। वह सोई हुई थी। जहां घर का मेन दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर गया और बक्सा का ताला तोड़कर बक्से में रखा नगद बीस हजार रुपये सोना चांदी एवं कपड़ा एवं बर्तन सहित अन्य सारा सामान की चोरी हो गई है। पीड़ित के द्वारा मोहनपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। मोहनपुर थाना अध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।
रामानंद सिंह ,मोहनपुर