दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया
डुमरिया और मैग रा थाना क्षेत्र में पुलिस को चुनौती देते हुए चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। शनिवार की रात्रि आभूषण की दुकान में चोरी की घटना हो गई। डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैगरा बाजार स्थित विक्की ज्वेलर्स में से चोरों ने लाखों रुपए का सोना चांदी चुरा लिया।जिसमे करीब लाखो रुपये की सोना -चांदी की आलमारी में से काट कर चोरी कर ली गई है।
वही खुशी ज्वेलर्स में भी चोरी करने के प्रयास किया गया लेकिन सफल नही हो सका । वहीं बगल में एक गोल्डेन टेलर्स में भी चोरी की गई है।