
कल और आज गया जिला में कोविड पॉजिटिव केस अचानक सामने आने तथा गुरुवार को गया के छः रेलकर्मचारियों सहित सात लोगों के पॉजिटिव केस आने से कोरोना विस्फोट की स्थिति पैदा हो गई है। जिससे कर्मचारियों के बीच भय का माहौल उत्पन्न हो गयी है। इसकी सूचना मिलते ही ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी मिथलेश कुमार ने अपने रेलकर्मियों, उनके परिजनों तथा आमजनों को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अपील की है कि कोरोना से बचाव हेतु जारी पूर्व के गाइडलाइन का स्वयं, अपने परिवार तथा अपने साथियों के बीच पालन अक्षरशः करेँ। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव ही कोरोना को रोक सकता है। इसलिए मास्क अवश्य इस्तेमाल करें , हाथो को सेनिटाइज करें एवं सामाजिक दूरी का पालन करें। भीड़ से बचे और अन्य लोगों को प्रेरित भी करें। कोई रेलकर्मी यदि कोविड पॉजिटिव पाए जाते हैं तो वे RLY Covid Helpline Group व्हाट्सएप पर जुड़ कर चिकित्सीय अथवा अन्य सलाह ले सकते हैं। उन्होंने इस सम्बंध में बताया कि मण्डल रेल प्रबंधक, डीडीयू राजेश कुमार पांडेय तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर बी सिंह से वार्ता हुई है। अनुमंडल रेल अस्पताल गया में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी तैयारी कर ली गयी है।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल