अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड के सारसु पंचायत अंतर्गत सारसु गांव में देर रात्रि को प्रभु महतो एवं तुसीलाल के घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। तुसीलाल अपना नया घर बनाए थे लेकिन उस घर में कोई नहीं रहता था। सभी लोग पुराने घर में सोते थे। घर में खिड़की के जगह ईंट का पतला दीवाल जोड़ दिए थे । उसी दीवाल को तोड़कर चोर घर में प्रवेश किया और घर में रखे सामग्री की चोरी कर फरार हो गया। वही प्रभु महतो के घर में कोई नहीं रहता है 3 माह से तीनो भाई बाहर में अपने परिवार के साथ रह रहा था। उनके घर में मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और घर में रखें सामग्री चोरी कर फरार हो गया। तीनों भाई के पत्नी का जेवर घर में रखा हुआ था। लेकर फरार हो गया। सुबह में लोग जब मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ देखे तो लोग जुट गए और घर में जाकर देखा तो सारा सामान बिखड़ा पड़ा हुआ है। इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा परिवार को दी गई।
लोसिहानी गांव में शंकर यादव के घर से भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई है। इस मामले में शंकर यादव अतरी थाना में आवेदन देते हुए बताया की हम लोग सभी परिवार घर में सोए हुए थे छत के सहारे घर में घुस गया और जिस जिस रूम में हमलोग सोए हुए थे उस रूम को बाहर से बंद कर दिया और जिस घर में सामान रखा हुआ था उसका ताला तोड़कर घर में रखें नगद 60 हजार रुपया और कुछ जेवर था वह भी लेकर फरार हो गया उन्होंने अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने के बाद गांव में जाकर मामले की जांच की गई है । तीन घर में चोरी हुई है। लेकिन अभी तक सिर्फ लोसिहानी गांव से शंकर यादव के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया गया है मामले की जांच की जा रही है।