अजीत कुमार ,बेलागंज
पाई बिगहा ओपी अंतर्गत पाई बिगहा बाजार में एक बंद घर को टारगेट बनाते हुए घर का ताला तोड़कर पच्चीस हजार नगदी सहित लगभग छः लाख रूपए की संपत्ति की चोरी कर ली। पीड़ित महिला सरिता देवी ने पाई बिगहा ओपी में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित महिला सरिता देवी ने बताया कि उसके पति पप्पू कुमार बाहर में प्राइवेट जॉब करते हैं। मैं बच्चों के साथ यहां अकेली रहती हूं। छठ पूजा के अवसर पर मैं अपने बच्चों के साथ अपने किसी रिश्तेदार के यहां गया था। मंगलवार की सुबह जब घर पहुंची तो घर के मेन गेट का ताला खुला हुआ था। घर के अंदर का सारा सामान यत्र तत्र बिखरा हुआ था। पीड़िता ने बताया कि घर में आवश्यक कार्य के लिए रखा गया पच्चीस हजार नगदी सहित लगभग पांच लाख के जेवर और कई बहुमूल्य सामान घर सर गायब थे। पीड़िता ने स्थानीय ओपी में मामले की लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। ओपी प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर तहकिकात शुरू कर दिया गया है।