बेलागंज, अजित कुमार

प्रखंड मुख्यालय के दूरसंचार भवन के पास संचालित एक मिनी फ्लोवर मिल की दीवार में सेंधमारी कर यहां गल्ला में रहे 1 लाख45 हजार रूपये की अपराधियों ने चोरी कर ली।घटना को लेकर पीड़ित मिल संचालक सुजीत कुमार ने बेलागंज थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ करने के लिए आवेदन दिया है। पीड़ित मिल संचालक द्वारा थाने में दिये गये आवेदन में कहा है कि गया-पटना एनएच-83 किनारे दूरसंचार भवन के पास जय मां काली नामक उनके फ्लोवर मिल में मंगलवार की देर रात उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली कि उनके मिल में चोर घुसा हुआ है। जब वहां पहुंच कर दरवाजा खोला और केबिन में गया तो देखा कि केबिन का दरवाजे टूटे हुए हैं और गल्ला खुला हुआ है। गल्ला में रखे 1लाख 45 हजार रुपये नहीं है। चोरों ने मिल की दीवार को लगभग तीन फीट काटकर सेंधमारी कर मिल में घुस गए और चोरी की घटना को अंजाम दिया है।घटना की जानकारी के बाद थाना पुलिस मिल पहुंच कर लोगों से पूछताछ की। मामले की छानबीन में जुट गई है।