वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने गया जंक्शन पर आई हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस से शराब लेकर उतरे एक युवक को 24 बोतल केन बियर के साथ गिरफ्तार किया है। असरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अनवार समी सिद्दीकी ने बताया कि उपनिरीक्षक सुभाष राम के साथ अन्य स्टाफ गश्त निगरानी ट्रेन पासिंग के क्रम में गया मिडिल ओवर ब्रिज के प्लेटफार्म संख्या एक के तरफ जाने वाले रैंप के पूर्व दिशा में गए। देखा कि एक खाकी बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति बैठा हुआ है। उसके नजदीक पहुंचने पर सकपका गया और घबराने लगा। पूछने पर उसने अपना नाम और पता आदित्य वर्मा उम्र 26 वर्ष पिता दिलीप कुमार वर्मा निवासी नादरागंज मल्हाह टोली थाना सिविल लाइन जिला गया बताया। उसने बताया कि वह गाड़ी संख्या 03009 के कोच संख्या S -5 के सीट संख्या 37 पर पीएनआर नंबर 67 5345 2050 के अनुसार हावड़ा से गया आया है। संदेह होने पर उसके पास रखे खाकी रंग के बैग में रखे सामानों के संबंध में पूछने पर सही जवाब नहीं दिया। उसके पास से बरामद बैग की तलाशी लेने पर उसमें 24 अदद कैन बियर जिस पर HAYWARDS 5000 प्रत्येक 500ml जिस पर बैच नंबर 39 mfd 10/07/2021 छपा हुआ पाया गया। प्रत्येक पर मूल्य ₹120 अंकित पाया गया। जिसे बरामद किया गया। पूछने पर उसने बताया की वह हावड़ा से खरीद इस ट्रेन से लेकर आया है। उसके द्वारा अपराध स्वीकार किया गया है। जिसे गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई हेतु गिरफ्तार आरोपी एवं उसके कब्जे से बरामद बियर के साथ राजकीय रेल थाना को सुपुर्द किया गया। जहां कार्रवाई की जा रही है।