इस दौरान कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, चाइल्ड लाइन के निदेशक ने जताया आभार
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


पीपुल फर्स्ट एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन एवं चाइल्डलाइन गया के माध्यम से आयोजित बच्चो के सहयतार्थ जागरूकता अभियान ” चाइल्ड लाइन से दोस्ती साप्ताहिक कार्यक्रम ” जो राष्ट्रीय बाल दिवस 14 नवंबर से शुरू होकर अंतराष्ट्रीय बाल दिवस 20 नवंबर तक चले कार्यक्रम का समापन हो गया। इस कार्यक्रम के तहत पूरे सप्ताह तक गया जिला के सभी पदाधिकारियों (रेलवे सहित ) को चाइल्डलाइन के सहयोग करने के लिए दोस्ती बैंड बांध कर धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी समन्वय के साथ ज्यादा सहयोग करने की भी अपील की। जिले में इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा किया गया था। वही रेलवे के अंतर्गत इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी स्टेशन निदेशक कुमार अंकित ने की थी। इस कार्यक्रम के तहत गया जिले में चाइल्डलाइन की टीम घूम घूमकर पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग , स्वास्थ विभाग, विद्यालय, प्रखंड कार्यालय, अन्य सरकारी एवम गैर सरकारी कार्यालय के अलावा गया जंक्शन के सभी पदाधिकारी, आगत निर्गत पार्सल , वर्क्स, रेलवे हॉस्पिटल, आरएमएस, कुली, वेंडर ,स्लम एरिया के बच्चो को भी दोस्ती बंधन बांधा। इस दौरान जागरूकता वाहन के साथ चाइल्डलाइन की टीम ने विद्यालय, स्लम एरिया, बाल गृह के बच्चो के लिए मनोरंजक कार्यक्रम के साथ साथ विभिन्न तरह के प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए पुरस्कार भी वितरण किया। समापन के दिन रेलवे चाइल्डलाइन के समन्वयक विकास कुमार ने अपनी टीम के साथ मध्य विद्यालय ओर ( अनुसूचित जाति) में शिक्षकों ओर बच्चों को दोस्ती बैंड बांधा गया एवं बच्चों के बीच सूई धागा, दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया। प्रतियोगिता में अमरजीत कुमार प्रथम, मधुरानी द्वितीय और अमित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ साथ ही गया जंक्शन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसकी शुरुआत स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार ने की। जबकि जिला समन्वयक सुश्री प्रियदर्शनी गुप्ता ने अपनी टीम के साथ मिलकर गया शहर के विभिन्न कार्यालयों, बस स्टैंड ,ऑटो स्टैंड ,स्कूल बस में 1098 का प्रचार प्रसार हेतु पोस्टर चिपकाने के साथ साथ शहर के विभिन्न एरिया में जाकर दीवार पेंटिंग के तहत बच्चो के अधिकार से संबंधित स्लोगन बनाया। पीपुल फर्स्ट संस्था के अध्यक्ष सह चाइल्ड लाइन एवं रेलवे चाइल्डलाइन गया के निदेशक दीपक कुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि गया जिला में कार्यरत रेलवे चाइल्ड लाइन एवं चाइल्डलाइन 24 घंटे 365 दिन जरूरतमंद बच्चो के सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इस टीम की सहायता के लिए जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन एवं अन्य विभाग का भरपूर सहयोग प्राप्त होता है। इसके लिए सभी विभागों के प्रति आभार जताया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेलवे चाइल्डलाइन के समन्वयक विकास कुमार, टीम मेंबर जाहिद अख्तर, अपराजिता आजाद, हरे राम शर्मा , संतोष कुमार, जिला चाइल्डलाइन के समन्वयक सुश्री प्रियदर्शनी गुप्ता, परामर्शी अभय रंजन, टीम मेंबर ,निशा कुमारी, सुनीता कुमारी, पंकज कुमार, मनोज कुमार, अवध किशोर, पारसनाथ, मो. आलमगीर का भरपूर योगदान रहा।