29.6 C
Gaya

चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Published:

रिपोर्ट – अजीत कुमार ,बेलागंज

बेलागंज: प्रखंड मुख्यालय सब्जी बाजार के एक श्रंगार दुकान से चोरी कर भाग रहे एक चोर को लोगों ने चोरी के माल के साथ पकड़ कर पुलिस को सुपूर्द कर दिया। घटना सोमवार की रात की बताई जाती है। घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार मनोज कुमार ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि अचानक रात में खटपट सुन कर निंद खुलने पर देखा कि तीन आदमी सुटकेस के साथ भाग रहे हैं। हमलोग हल्ला मचाया और लोग भी जुट गए और तीन में से एक को धर दबोचा।इसी बीच थाने की क्यूआरटी मोबाइल टीम पहुंची और पकड़े गए चोर को उन्हें सौंप दिया गया। दुकानदार ने बताया कि चोरों ने जो कुछ चोरी किया सुटकेस में बरामद कर लिया गया है।थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया पकड़े गए चोर महकार थाना क्षेत्र टेऊसा सरौंजी मो अफसर बताया जाता है। पुलिस द्वारा पुछताछ में पकड़े गए चोर ने अपने सहयोगियों का नाम पता भी बताया है।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img