
रिपोर्ट – महताब अंसारी , कोंच
कोंच। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम चबुरा में रविवार के दोपहर एक व्यक्ति के मकान में आग लग गया जिसमें मकान सहित लाखों रुपये के समान जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चबुरा निवासी शालिग्राम मिस्त्री पिता स्व.झाकस मिस्त्री के मिट्टी व पूस से बना मकान में आग लग गया जिससे घर सहित घर में रहे राशन, कपड़े, बर्तन समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। जिसका लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के बाद ग्रामीणों के प्रयास से मोटर के पानी के सहारे आग पर काबू पाया गया है। समाचार प्रेषण तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पीड़ित परिवार गरीब परिवार से आता है। सीओ योगेंद्र कुमार को सूचना देकर मुआवजा का मांग किया गया है।