अजित कुमार, बेलागंज


बिहार कला,संस्कृति और युवा विभाग एव जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बेलागंज प्रखंड के मेन स्थित बाबा कोटेश्वरनाथ धाम में दो दिवसीय दशहरा महोत्सव का समापन रविवार को समारोहपूर्वक हुआ।बिहार के पूर्व लोकायुक्त अध्यक्ष सह मेन गांव के ग्रामीण सेवानिवृत न्यायमूर्ति श्यामकिशोर शर्मा ने दो दिवसीय दशहरा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।दो दिवसीय दशहरा महोत्सव के दूसरे दिन लोकगीत की कलाकार अनुपमा यादव सहित स्थानीय कलाकारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।अनुपमा यादव के मंच पर आते हीं दर्शक दीर्घा तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठा।लोक गायिका अनुपमा यादव ने शिव और देवी की वंदना से अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की।कार्यक्रम में भोजपुरी लोकगीत,शिव भक्ति गीत,देवी गीत आदि गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संध्या के चार बजे एडीएम मनोज कुमार ने महोत्सव के समापन की घोषणा की।


समापन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व लोकायुक्त अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्यामकिशोर शर्मा,एडीएम मनोज कुमार,भाजपा के वरिष्ट नेता सह अधिवक्ता मुकेश कुमार, मंदिर न्यास कमिटी के सचिव योगेन्द्र शर्मा और स्थानीय मुखिया मनोज शर्मा ने संयुक्त रूप से जिला प्रशासन की ओर से कलाकारों को अंग वस्त्र बुक्के और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।समापन संबोधन के दौरान एडीएम मनोज कुमार ने उपस्थित क्षेत्रीय ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि किसी भी परिस्थिति में कोटेश्वरनाथ धाम में सरकार द्वारा घोषित महोत्सव को स्थगित नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोटेश्वरनाथ धाम की महत्ता और प्राचीनता को देखते हुए सरकार द्वारा यहां महोत्सव को अगले वर्ष भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। मौके पर स्थानीय बीडीओ कुंदन कुमार,सीओ अजीत कुमार लाल, मेन थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार, बेलागंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह, पाई बिगहा ओपी प्रभारी अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी और गणमान्य उपस्थित थे।