रिपोर्ट – समर राठौर ,फतेहपुर

फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा कार्यकर्ता कुंती कुमारी का थैला चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। आशा कार्यकर्ता प्रखंड क्षेत्र के धरहरा खुर्द गांव की रहने वाली है। कुंती कुमारी ने बताया कि बैंक से ₹5000 नकदी निकाल कर झंडा चौक स्थित एक टेलर की दुकान पर गई थी। जहां वह अपने परिजनों से बात कर रही थी, बात करते-करते आशा कार्यकर्ता ने थैला जमीन पर रख दिया, तभी पहले से घात लगाए चोरों ने उनके थैले को उड़ा ले गया। कुछ देर बाद जब आशा कार्यकर्ता अपना थैला उठाने के लिए नीचे झुकी तो थैला वहां से गायब था, काफी खोजबीन करने के बाद भी जब थैला नहीं मिला। वहीं सिलाई दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया जिसमें साफ तौर पर देखा गया कि एक काला टीशर्ट पहने और मास्क लगाए युवक थैला उठाकर ले जा रहा है। इस घटना के बाद आशा कार्यकर्ता का रो रो कर बुरा हाल है। आशा कार्यकर्ता का कहना है कि उसमें स्वास्थ्य कार्य से जुड़ा बहुत सारे आलेख पत्र हैं, आशा कार्यकर्ता का कहना है कि जो भी थैला ले गया है उसमें रखे कागज को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर जमा कर दें, वहीं झंडा चौक पर स्थित कई व्यवसायियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं झंडा चौक पर आम हो गई है,चोर उचक्के बेखौफ घूम रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इस संबंध में पीड़िता के द्वारा कोई लिखित आवेदन थाने में नही दी गई है।