
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा,डुमरिया संवाददाता
गया: जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भदवर थाना क्षेत्र में सोमवार को गया जिले से डब्ल्यूएचओ के टीम ने मामले की जांच पड़ताल के लिए भदवर गांव पहुंची। टीम के सदस्यो ने मृतक के परिजनों से उनके बीमारी के बारे में हिस्ट्री एनलाइसिस की और घटना किस तरह से घटी इसके बारे में पूरी जानकारी उन्होंने परिजनों व ग्रामीणों से प्राप्त किया।
डब्ल्यूएचओ की टीम ने नियमित रूप से टीकाकरण जांच के बारे में आशा व आंगनबाड़ी से पूछताछ भी किया, वही कोविड टीकाकरण को लेकर भी ग्रामीणों व मृतक परिजनों से जाना।
इस दौरान डब्ल्यूएचओ टीम में एसआरसी राजीव कुमार, एस एम ओ देवाशीष मजमुदार और चार मॉनिटर दीपक कुमार, कौशल कुमार, शंकर कुमार एंव राजीव कुमार साथ ही डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. हर्ष देव गुप्ता भी मौजूद थे।
ज्ञात हो कि एक सप्ताह में सिलसिलेवार संदिग्ध मौत से दहशत का माहौल कायम हो गया है। संदिग्ध मौत के बाद मौके पर डब्ल्यूएचओ की टीम पूछताछ तो कर रही है लेकिन परिजनों और ग्रामीण इसे खुलकर बताने में कोताही कर रहे हैं। संदिग्ध मौत का राज क्या है ? इसकी गुत्थी अब तक नही सुलझी हैं।