संतोष कुमार, फतेहपुर

फतेहपुर प्रखंड से दरोगा की परीक्षा में सभी 11 सफल छात्र -छात्राओं ने फतेहपुर थाना प्रभारी श्यामसुंदर पासवान से मुलाकात कर उनसे प्रशासनिक विभाग का अनुभव प्राप्त किया। वहीं थाना प्रभारी ने भी उन्हें कर्तव्य और निष्ठा का पाठ पढ़ाया। परीक्षा में 8 युवक और तीन लड़कियां सफल हुई हैं। जिसमें दो सहोदर भाई रवि रौशन और निखिल भास्कर हैं। जो रामगढ़ गांव निवासी है। संतोष कुमार सिदरिया, सोनी कुमारी मोरहे, प्रमोद कुमार डुमरीचट्टी, शिवनंदन कुमार फतेहपुर, दिलीप कुमार बडुआ, संतोष कुमार गोवरदाहा, अभिजीत चौधरी मोरहे, ज्योति कुमारी गुम्मा, सिखा कुमारी कोथर गांव के निवासी हैं। फतेहपुर प्रखंड में इससे ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। हर चौक चौराहे पर इन सभी को दरोगा की परीक्षा में सफल होने पर बधाई और युवाओं में संदश दे रहे हैं।