29.6 C
Gaya

वार्ड नं 43 के सफाईकर्मियों को सामाजिक कार्यकर्ता ने किया सम्मानित

Published:

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में बिहार में गया के नम्बर 1 पर आने पर शुक्रवार को वार्ड नं 43 में सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा अतिपिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ छोटू ने वार्ड के सफाईकर्मियों को माला पहनाकर और शॉल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा स्वच्छता के मामले में आज हमारा गया न० 1 पर है तो इसमें सबसे ज्यादा योगदान इन सफाईकर्मियों का है। इनके योगदान के बिना ये असंभव था।उन्होंने जनता से अपील की है कि गया को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें और सफाईकर्मियों को सहयोग करें। अपने घर का कूड़ा उन्हें ही दें, सड़क पर ना फेंके।सभी के सहयोग से ही ये रैंकिंग बरकरार रहेगा। इस कार्यक्रम में उनके साथ जदयू नेता मानिकचंद, मंगला गौरी पुजारी सुदर्शन गिरी, धीरज कुमार, सुधीर शर्मा,चंदन ठाकुर आदि उपस्थित थे।

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img