रिपोर्ट – जितेंद्र कुमार ,खिजरसराय संवाददाता

खिजरसराय बाजार में एक एक ज्वेलर्स दुकान से एक महिला एवं एक युवती को सोने के बनी दो ज्वैलरी की चोरी करते हुए दुकानदार ने रंगे हाथों पकड़ लिया। प्राप्त खबर के अनुसार बाजार के हनुमान मंदिर के सामने खुशबू ज्वेलर्स नामक दुकान में एक महिला कुछ सामान खरीदने हेतु गई थी , लेकिन वो इस बीच दुकानदार के द्वारा दिखाए गए दो कान के बेसर को गायब कर दिया और दुकान से बाहर निकल गई। जिसके बाद दुकानदार ने महिला को उसके थैला दिखाने को कहा जिसके महिला ने दोनो बेसर जमीन पर गिरा दिया। दुकानदार राजेश कुमार ने इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दिया जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया पकड़ी गई महिला मधु देवी एवं मानसी कुमारी ग्राम सोढ़ी शादीपुर मानपुर की है जिसे जेल भेजा जाएगा। पकड़ी गई दोनों रिश्ते में मां और पुत्री हैं। दुकानदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है ।