वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


इस वक्त गया के लोगों के लिए एक बड़ी दुःखद खबर सामने आई है। खबर यह है कि लखीसराय में विद्युत विभाग के एसडीओ रवि कुमार(चौधरी) ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। खबर गया पहुंचते ही गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी बागेश्वरी मोहल्ले स्थित उसके पैतृक निवास पर शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक गया के केंद्रीय विद्यालय संख्या-1 पोवरगंज का छात्र था। यहीं से उन्होंने 10 वीं की परीक्षा पास की थी। मृतक एसडीओ के पिता स्व. रामौतार चौधरी थे। जो सेना में थे। जिनका भी निधन कुछ माह पहले ही हो चुका है। उसका एक बड़े भाई का पुकारू नाम पप्पू है। वहीं मोहल्ले वाले भी इस खबर को सुनने के बाद स्तब्ध हैं। घटना लखीसराय के टाउन थाना क्षेत्र में हुई है। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष चंदन कुमार मामले की छानबीन में जुट गए हैं। वहीं गया के विद्युत विभाग के एक अभियंता तक भी यह खबर पहुंच गई है। जो विभागीय स्तर से इस मामले को देख रहे हैं। मृतक लखीसराय में विधुत विभाग के एसडीओ थे। शुक्रवार को जिन्होंने सुसाइड कर लिया है। इस घटना को लेकर तरह-तरह की आशंका लोग जता रहे हैं। उनके सुसाइड के पीछे कीअसल वजह नहीं मिल पाई है। विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आखिर SDEO ने यह कदम क्यों उठाया? इस घटना की खबर सुनने के बाद मोहल्ले में सनसनीसी फैल गई है।