
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र में बुधवार की अल सुबह तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने ट्रेन चालक रवि रंजन के साथ लूट की घटना हुई है। अपराधियों ने रिवॉल्वर की नोक पर घटना को अंजाम दिया है। घटना के वक़्त चालक राजीव रंजन ड्यूटी के लिए निकले थे। रास्ते में हिंदले फील्ड से सटे रेलवे के सामुदायिक भवन के नजदीक देवी मंदिर के पास लूट लिया। उनके पास रहे करीब डेढ़ हजार रुपये और मोबाइल फोन जिसमें रेलवे द्वारा उपलब्ध कराया गया सिम कार्ड को लूट लिया। इस घटना को लेकर पीड़ित चालक के बयान पर डेल्हा थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है। लगातार हुई लूट की इस पांचवीं घटना के बाद चालक वर्ग के साथ रनिंग स्टाफ में भय का माहौल बना हुआ है। इस तरह की लगातार हो रही घटना के बाद गया के चीफ क्रू कंट्रोलर एस. जेड. हक़ न पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल प्रबंधक को पत्र लिखकर अवगत कराया है। हालांकि इन पांच घटनाओं में प्राथमिकी कुछ ही कांड में हुई है लेकिन रेलकर्मियों में इस तरह की घटनाओं को लेकर भय व्याप्त है। लगभग सभी घटनाएं डेल्हा थाना क्षेत्र के देवी मंदिर खरखुरा, हिंदले फील्ड, एम. मार्ट और सामुदायिक भवन देवी मंदिर के आसपास प्रतिवेदित हुई बताई गई है। 23 मार्च की घटना के एक सप्ताह पहले 15 मार्च को लोको पायलट सत्येन्द्र प्रसाद और एस. सुमन के साथ हुई। इसके पहले 9 मार्च को लोको पायलट मंटू राज के साथ और 5 मार्च सचिन तेंदुलकर नामक चालक के साथ लूट की घटनाएं हुई। लगभग सभी घटनाएं देर रात या फिर अल सुबह हुई बताई गई है। ऐसे में रनिंग स्टाफ सहित अन्य विभागों में कार्य करने वाले रेलकर्मियों में इस बात का भय समा गया है कि कब और किसके साथ इस तरह की घटना हो सकती है। रेलकर्मियों ने चिन्हित क्षेत्रों में पुलिस की सघन गश्ती बढ़ाने की मांग की है।