वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया जिला फुटबॉल लीग का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 6 जून से शुरू होगा। हालांकि यह क्वार्टर फाइनल मुकाबला पहले ही शुरू होने वाला था, लेकिन कतिपय कारणों से इसे स्थगित करना पड़ा था। गया जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव खतीब अहमद ने रविवार को बताया कि गया के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में सिनियर और जूनियर दोनों वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच 6 जून से शुरू हो रहा है। 16 एवं 19 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा। उन्होंने टाई शीट जारी कर बताया कि 13 जून से सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। 18 जून को जूनियर वर्ग का और 19 जून को जूनियर डिवीज़न का फाइनल मैच खेला जाएगा।