
रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच संवाददाता
कोंच। प्रखंड के आंती एवं कोंच थाना के परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित मामला को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें सभी का निपटारा कर दिया गया। आंती थाना से जानकारी देते हुए आरओ बिनित ब्यास ने बताया कि चबुरा पंचायत के ग्राम खवासपुर से पहला पक्ष रामा शंकर दास पिता डोमन दास एवं दूसरा पक्ष शिव शंकर दास का एक मामला रास्ते विवाद का आया था जिसे निपटारा किया गया। मौके पर सीआई किशोरी प्रसाद, एएसआई अरुण कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल उपस्थित रहे। वहीं, कोंच थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें दो फरियादी आये और उन्हें निपटारा किया गया। मौके पर अंचलाधिकारी योगेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद, राम प्रवेश शर्मा सहित अन्य लोग शामिल रहे।