जलापूर्ति सहित मुद्दों पर ECRKU के नेता ADEN से मिले
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गुरुवार को सहायक मण्डल अभियंता, पूर्व मध्य रेल ,गया जितेन्द्र कुमार के साथ उनके कक्ष में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के नेता मिथलेश कुमार ने अपने यूनियन टीम के सहयोगी राजेश कुमार व कुणाल रंजन के साथ एक औपचारिक मीटिंग की। जिसमे मुख्य रूप से छत से बरसात में पानी के रिसाव होने, खरखुरा व लोको कॉलोनी में जलापूर्ति की समस्या तथा कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की समस्या को लेकर चर्चा की। खरखुरा कॉलोनी में नया पाइपलाइन बिछाने का काम जल्द खत्म करने तथा लोको कॉलोनी में लीकेज की समस्या शुक्रवार तक ठीक करने तथा न्यू कोचिंग कॉम्लेक्स की पुराने बिल्डिंग में नया पानी टँकी लगाकर 24 घण्टे पानी की आपूर्ति 2 दिनों में चालू करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सहायक मण्डल अभियंता ने कार्यलय की दो महिला रेल कर्मचारी की समस्या सुनकर तत्काल प्रभाव से समाधान भी कर दिया गया। छत चुने की समस्या पर जितेंद्र कुमार ने बताया कि अभी कोई कार्य की स्वीकृति नही मिली है। इसपर पीएनएम प्रभारी मिथलेश कुमार ने वरीय मण्डल अभियंता-2 से बात कर बरसात के पहले रेल आवास के छत चुने की समस्या से निजात दिलाने की मांग रखी। जिसपर जल्द काम शुरू करने का उन्होंने अश्ववासन दिया।