वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह ओबीसी महासभा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता बीरेन्द्र कुमार उर्फ बीरेन्द्र गोप ने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना महामारी पर चिंता जताते हुए फ्रंटलाइन पर लड़ रहे डॉक्टरों, वैज्ञानिकों व अन्य कोरोना वारियर्श को धन्यवाद देना, वहीं देश में ऑक्सीजन की कमी पर कहना कि ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं और उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। हास्यास्पद लगता है। पीएम मोदी के संबोधन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीरेन्द्र गोप ने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना पर विजय बताकर देश एवं देशवासियों के साथ धोखा किया है। कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने समझ और दूरदर्शिता को छुपाने के लिए कोरोना वायरस की समस्या को इग्नोर किया है। गोप ने वैक्सीन के दाम में बढ़ोत्तरी की निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को देश के नागरिकों के बजाय सिर्फ अपने पूंजीपति मित्रों की चिंता है। देश में उत्पादित वैक्सीन का 60% निर्यात प्रधानमंत्री का अदूरदर्शिता का परिचायक है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार का ढोल पिटने वाले मुख्यमंत्री को सिर्फ समस्या पर मीटिंग आयोजित करके अपने नागरिकों को मरने के लिए छोड़ देना ही नियति बन गई है। बिहार में न तो पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है और न ही अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड कि व्यवस्था है। मुख्यमंत्री द्वारा बिहारवासियों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। गोप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कोरोना वायरस से मजबूती के साथ निपटने एवं वायरस को मात देने के लिए अस्थायी मोहल्ला क्लिनिक खोलकर जाँच एवं टीकाकरण अभियान को युद्ध स्तर पर चलाने की मांग की है।