वरीय संवाददाता, देवब्रत मंडल

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा ने बुधवार को गया जंक्शन के मुख्य द्वार के समक्ष एआईआरएफ के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा के आह्वान पर एकदिवसीय भूख हड़ताल किया। शाखा अध्यक्ष मधुर लाल मंडल की अध्यक्षता में तथा शाखा मंत्री मुकेश सिंह के नेतृत्व में गया और इसके आसपास रोड साइड के कार्यालयों/ स्टेशनों से काफी संख्या में रेल कर्मचारी इस भूख हड़ताल में शामिल हुए। शाखा मंत्री मुकेश सिंह ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम एक मीठा जहर है, जो धीरे-धीरे रेलवे कर्मचारियों को अपनी गिरफ्त में लेकर उनके सामाजिक, परिवारिक परिवेश को समाप्त कर रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध करते रहें और अपनी हक की लड़ाई के लिए आगे आकर यूनियन का साथ दें। शाखा अध्यक्ष मधुर लाल मंडल ने कहा कि देश की विधायिका एवं न्यायपालिका के लोगों ने अपने लिए पुराने पेंशन की व्यवस्था रखी है, जबकि आम कर्मचारियों को जो इस देश की सेवा करते हैं, उन्हें जबरन न्यू पेंशन स्कीम में रखा गया है। यह सरासर गलत है। संयुक्त सचिव रामप्रवेश प्रसाद ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम वास्तव में यदि लाभकारी योजना थी तो विधायिका एवं न्यायपालिका के लोगों को भी न्यू पेंशन स्कीम में रखना चाहिए था। ऐसा ना कर देश के साथ दोरंगी नीति को अपनाकर रेल मंत्रालय ने अच्छा कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा अभी भी मौका है पुनर्विचार करते हुए सभी देश की सेवा करने वाले कर्मचारियों को पुरानी और गारंटेड पेंशन योजना में ही रखा जाए। इससे देश का भविष्य भी उज्जवल रहेगा। उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने रेल आवासों एवं कॉलोनियों की बेहतर रखरखाव की मांग के साथ एनपीएस को समाप्त करने की बात कही और सभी कर्मचारियों को एक ही स्कीम के तहत ओल्ड पेंशन स्कीम में रखने की बात कही। कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ने रनिंग कर्मचारियों को स्पेड(SPAD) के मामले में रिमूव फ्रॉम सर्विस के मुद्दा को गंभीरतापूर्वक उठाया। सभी वक्ताओं ने एनपीएस हटाओ, स्पेड(SPAD) के केस में रिमूव फ्रॉम सर्विस को समाप्त करने, एलडीसी ओपन टू ऑल एवं उच्च डिग्री धारक पढ़े लिखे नौजवानों को जीडीसीई के तहत कुल रिक्तियों का 10% स्थान देने की मांग के साथ स्थानीय समस्याओं को भी गंभीरता पूर्वक रखा। ईसीआरकेयू गया शाखा द्वारा प्रमुख मांगों को गंभीरता पूर्वक रखा गया। इस अवसर पर गया शाखा के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के अलावा यूनियन के सभी ब्रांच अधिकारी सीसीएम, डेलीगेट, शाखा पार्षद, महिला शाखा के अध्यक्ष सचिव एवं अन्य पदाधिकारी युवा शाखा के अध्यक्ष, सचिव के अलावा रेलवे के विभिन्न विभागों से आए हुए सैकड़ों कर्मचारी आज की इस भूख हड़ताल को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाकर यूनियन का हाथ मजबूत किया।