रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी अनुमंडल संवाददाता

मगध विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई एसएनएस कॉलेज के पेंशनरों ने राज्यपाल को पत्र भेजकर दो माह से बकाया पेंशन के भुगतान की मांग की है। कॉलेज के सेवानिवृत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर संयुक्त कर्मचारी संघ द्वारा लिखे गये पत्र में कहा गया है कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के विरुद्ध स्पेशल विजिलेंस टीम की कार्रवाई के बाद से पेंशन भुगतान पर ग्रहण लग गया है। प्रतिकुलपति को वित्तीय अधिकार नही मिलने के कारण ना ही वेतन का भुगतान हो रहा है ना ही पेंशन का भुगतान हो रहा है। इस कारण सेवानिवृत्त कर्मियों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है। इसके अलावा पेंशनभोगियों को सातवां वेतनमान का वेतान्तर, एसीपी सहित कई तरह की राशि का अबतक भुगतान नही हो सका है। राजभवन की उदासीनता के कारण दो माह से भुगतान नही हो सका है। संघ से जुड़े पेंशन भोगी प्रो राम अनुग्रह सिंह, जितेंद्र कुमार सिन्हा, महेश्वर प्रसाद सिंह, मदन सिंह, अरुण कुमार अनिल, सिद्धि सिंह, सियानंद सिंह, प्रो वीरेंद्र सिंह सहित अन्य लोगो ने कुलाधिपति सह राज्यपाल से अविलंब कुलसचिव की पदस्थापना करने व प्रभारी कुलपति को वित्तीय प्रभार देने की मांग की है। ताकि वेतन पेंशन सहित अन्य तरह के भुगतान हो सके और आर्थिक संकट से उबर सके।
कुलपति का आर्थिक लोभ विश्वविद्यालय के इतिहास पर काला धब्बा- जितेंद्र
संघ के संयुक्त सचिव जितेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि विश्वविद्यालय के इतिहास पर काला धब्बा है। कुलपति ने आर्थिक लोभ में इस तरह का कुकृत्य किया है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट की इस कार्रवाई के जद में कई नाम आये है। सिन्हा ने कहा कि मगध सहित पूरे राज्य की शिक्षा जगत की शान पर इन लोगो ने काला धब्बा लगाया है। राजभवन द्वारा अबतक कुलपति को बर्खास्त न करना भी अचंभित कर रहा है। कुलाधिपति सह राज्यपाल को मगध विश्वविद्यालय में फैली अराजकता पर तत्काल लगाम लगाते हुए कुशल अधिकारियों की पदस्थापना करनी चाहिए।
GIPHY App Key not set. Please check settings