महताब अंसारी , कोंच
गया जिले के रहने वाले भारत गैस एजेंसी के मालिक सुधीर कुमार शर्मा की मौत हार्ट अटैक से हो गई। वे सोनपुर मेला घूमने गए थे, मेला घूमने के दरम्यान सोमवार की देर शाम हार्ट अटैक हुआ और वहीं निधन हो गया। जिनका शव कोंच प्रखंड स्थित उनके घर आते ही लोगों की भीड़ उमड़ गई। जिसने भी सुना, वे इस असामयिक निधन से मर्माहत हैं। अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया। प्रखंड के ग्राम कोंच के रहने वाले भारत गैस एजेंसी के मालिक सुधीर कुमार शर्मा कुछ साथियों के साथ सोनपुर मेला घूमने के लिए निकले थे। अपने चारपहिया वाहन को स्वयं चलाकर ले गये। सोनपुर में पहुंचने के बाद मेला घूमने लगे। इसी दौरान। सीने में दर्द होने लगा और पसीना आने लगा। साथ में रहे साथियों ने स्थानीय स्वास्थ्य शिविर में ले गए। लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई मुन्ना कुमार ने बताया कि अचानक घटना को सुनकर काफी मर्माहत हैं। इनके द्वारा ही गैस एजेंसी संभाला जा रहा था। अपने पीछे दो बच्चे व पत्नी को छोड़कर चले गए। आसपास के लोग व गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। जिला पार्षद शरीफा कुमारी, टिकारी विधानसभा प्रत्याशी रहे सुमन्त कुमार, युवा जदयू नेता मोहन यादव व जनप्रतिनिधियों ने दुःख व्यक्त किया है।