वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हो गई। आज मुख्य प्रतिस्पर्धा में बालिकाओं के लिए बैडमिंटन तथा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बैडमिंटन में प्रथम स्थान रानी कुमारी एवं अनुष्का की जोड़ी रही। द्वितीय स्थान पर काजल एवं सृष्टि व तृतीय स्थान पर मनाली रही। जिन्होंने मेडल हासिल किया। वही शतरंज प्रतियोगिता में चंदा कुमारी , दीप्ति, दीपिका कुमारी, राजलक्ष्मी ने मेडल जीता।
इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि हमारे महाविद्यालय की छात्राओं में असीम प्रतिभा है। निश्चित रूप से महाविद्यालय में खेल का एक नया वातावरण बन रहा है और खेल के विभिन्न विधाओं से संबंधित सभी आधारभूत संरचनाएं महाविद्यालय परिसर के अंदर विद्यार्थियों के अभ्यास हेतु उपलब्ध होंगे।


गया कॉलेज के एथलेटिक सोसाइटी के प्रेसिडेंट डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा शास्त्र विभाग की यह वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन का पहल काफी सराहनीय है। शिक्षाशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज ने कहा कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन B.Ed के 2 वर्षीय पाठ्यक्रम एवं अकादमिक कैलेंडर का एक अभिन्न हिस्सा है और इसका आयोजन प्रतिवर्ष शिक्षा शास्त्र विभाग के द्वारा किया जाता है।इसका उद्देश्य है इन प्रशिक्षुओं को खेल के विभिन्न विधाओं उनके नियम एवं परीनियमों से अवगत कराना। विद्यार्थियों में इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह देखा गया एवं दोनों ही वर्षों के B.Ed के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भविष्य में भी ऐसे सह शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। इस मौके पर खेल प्रभारी अंजनी कुमार सिंह, शिक्षा शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अभिषेक कुमार, अजय शर्मा, डॉक्टर आरएन प्रदर्शनी, सदरे आलम, अमरेंद्र कुमार उपस्थित थे। खेलकूद में अहम भूमिका निभाने के लिए टेक्निकल ऑफिशल्स के रूप में प्राचार्य डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने विशाल कुमार, रवि कुमार, कौशिक कुमार, राहुल कुमार खुशबू कुमारी एवं ब्यूटी कुमारी के साथ-साथ शिक्षाशास्त्र विभाग के तकनीकी सहायक के रूप में अश्वनी कुमार एवं मुजाहिद इमाम अहमद तथा अंजनी कुमार सिंह को भी सम्मानित किया।