
पैन इंडिया के तहत एफ एस एस ए आई एवं एनसीएमएल के अधिकारी के द्वारा आज गया शहर के 10 प्रतिष्ठानों में जांच किया। इस दौरान अधिकारियों ने दीपक किराना , सूरज किराना , साईं भंडार , राहुल ट्रेडर्स , अमित ट्रेडर्स , ऐसे स्टेटस सागर ट्रेडर्स , जैन इंटरप्राइजेज , पप्पू गुड़ शॉप, महेंद्र कुमार , सुमित कुमार से गुड़ के नमूने लिए गए। अधिकारियों ने इस संदर्भ में बताया गया कि गुड को एनसीएमएल के लैब टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा। यह अभियान पूरे भारत में ढाई सौ शहरों में 1 फरवरी से लेकर 2 फरवरी तक नमूना संग्रह करने का प्रोग्राम के तहत किया जा रहा है। इस अभियान में बिहार के मुजफ्फरपुर शिवहर , पटना , गया , जमुई , गोपालगंज , मधेपुरा में चलाया जा रहा है। आज के इस जांच अभियान में एफएसएसएआई से मुकेश कश्यप एवं एनसीएमएल के संदेश कुमार सिंह ऑपरेशन मैनेजर शामिल रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings