
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
पूर्व मध्य रेल के अतिव्यस्त पटना जंक्शन पर एक ऐसा वाक्या हुआ, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। रेल प्रशासन ने इस शर्मनाक घटना को लेकर चिंता जताई है, साथ ही कृत्य की निंदा करते हुए संबंधित के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की गई है। बात दरअसल यह है कि पटना जंक्शन के प्लेटफार्म पर टीवी के माध्यम से रेल और सेवाओं से संबंधित जानकारियां यात्रियों को उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए एक निजी एजेंसी दत्ता स्टूडियो प्राइवेट कंपनी लिमिटेड को इसका ठेका भी रेल की ओर से दिया गया है। लेकिन 19 मार्च की सुबह करीब 9:56 बजे से 9:59 तक प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर लगे टीवी के स्क्रीन पर अश्लीलता से भरी फिल्म प्रसारित किया जाने लगा। जैसे ही वरीय रेल अधिकारियों तक ये बातें संज्ञान में आई तो तत्काल प्रसारण को रोक दिया गया। इसके बाद पटना जंक्शन की आरपीएफ और रेल थाना की टीम संयुक्त रूप से इसकी जांच शुरू कर दी है कि आखिर किस स्तर से इतनी बड़ी बात हो गई। पटना रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में एक जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने एक बयान जारी कर इस घटना को शर्मनाक बताते हुए घटना की निंदा की है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पटना जंक्शन की आरपीएफ और जीआरपी की टीम मामले की जांच कर रही है। वहीं टीवी पर प्रसारण के लिए अधिकृत संबंधित एजेंसी को काली सूची में डाल दिया गया है। ऐजेंसी के विरुद्ध जहां आरपीएफ पोस्ट में वहीं रेल थाना में आईटी एक्ट के तहत कांड अंकित किया गया है।
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा प्रेस रिलीज कर बताया गया है कि पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 10 पर हुई घृणित घटना को रेलवे द्वारा काफी गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर संबंधित एजेंसी मे. दत्ता स्टूडियो कंपनी प्राईवेट लिमिटेड के खिलाफ 02 एफआईआर दर्ज की गयी है । जिसमें एक एफआईआर आरपीएफ द्वारा तथा दूसरा एफआईआर आई. टी. एक्ट के तहत् जीआरपी द्वारा दर्ज किया गया है। साथ ही उक्त एजेंसी को टर्मिनेट कर उसे ब्लैक लिस्ट में डालने की कार्यवाही की जा रही है तथा उसके द्वारा संचालित सभी टीवी स्क्रीनों को डिसकनेक्ट / लॉग आउट कर दिया गया है । आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा घटना की जांच की जा रही है ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके।
हेडिंग और खबर में हुई भूल में आंशिक सुधार कर दिया गया है: magadhlive