बाराचट्टी से राहुल नयन की रिपोर्ट

बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दसवीं चरण का तो सम्पन्न करा लिए गए है परंतु अभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथग्रहण अभी चल ही रहा है साथ ही साथ उपसरपंच एवं उपमुखिया का भी चुनाव एवं मतगणना के बाद निर्वाचित सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने पद के साथ शराब मुक्ति का भी शपथ दिलाया जा रहा है ।
गया जिला के बाराचट्टी में दसवीं चरण का मतगणना के बाद अब निर्वाचित प्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता का शपथ प्रखण्ड के मनरेगा भवन में सपम्पन्न किया जा रहा है वही आज बीबीपेसरा एवं पतलुका पंचायत के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों ने शपथ लिया जिसमे बीबीपेसरा पंचायत के मुखिया छोटू कुमार दास को साथ ही उपसरपंच पद के लिए दो ब्यक्तियों ने अपना दावेदारी की जिसमे अंजू देवी को 05 मत एवं मो . जकीउद्दीन को 08 वोट मिले इस प्रकार विजयी उम्मीदवार मो. जकीउद्दीन को बनाया गया साथ ही उपमुखिया दिलशङ्गणि खां को निर्विरोध चुने गए और पतलुका पंचायत से मुखिया धनिया देवी के साथ सभी जन प्रतिनिधियों ने लिया शपथ उपसरपंच के दावेदार सुनीता देवी 05 वोट एवं सोनी देवी को 10 वोट मिले इस प्रकार विजयी उम्मीदवार सोनी देवी को उपसरपंच घोषित की गई एवं उपमुखिया के लिए भी दो उम्मीदवार जिसमे मंजू देवी को 12 वोट एवं राजेन्द्र यादव को 03 वोट मिले इस प्रकार मंजू देवी को उपमुखिया घोषित किया गया । उपरोक्त सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ के साथ शराब मुक्ति की शपथ दिलाई गई।