
नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण की तिथि घोषित कर दी गई है। शपथ ग्रहण के लिये 25 से 31 दिसंबर तक पंचायतवार रोस्टर का निर्धारण कर दिया गया है। प्रखंड विकास पदादिकारी परमानंद पंडित के अनुसार सभी 18 पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच सदस्यों के शपथ ग्रहण के साथ ही उप मुखिया और उप सरपंच का चयन करने के लिए गुरुवार को रोस्टर तैयार कर लिया गया। 25 को पहले दिन तीन पंचायत क्रमश: सलैयाकला, चरोखरी, जयपुर। 26 को दूसरे दिन तीन पंचायत क्रमश: मोरहे, मतासों, उत्तरी लोधवे। 27 को तीन पंचायत क्रमश: नौडीहा सुल्तानपुर, मेमरी, पहाड़पुर। 28 को तीन पंचायत क्रमश: नगवां,बारा, निमि। 29 को दो पंचायत क्रमश: डुमरीचट्टी,धरहराकला। 30 को दो पंचायत क्रमश: भारे, नौडीहा झूराग। 31 को दो पंचायत क्रमश: उत्तरी लोधवे, कठौतिया केबाल के मुखिया,वार्ड सदस्य,सरपंच और पंच सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। उसके बाद उप मुखियां और उप सरपंच का चुनाव कराने की प्रक्रिया होगी।
रिपोर्ट – विकास कुमार ,फतेहपुर