29.6 C
Gaya

रेल सेवा से जोड़ने को लेकर सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष और भारत सरकार को ध्यानाकृष्ट कराया

Published:

दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया


सांसद सुशील कुमार सिंह लोकसभा में नियम 377 के अधीन लोकसभा अध्यक्ष एवं भारत सरकार को गया, शेरघाटी, बाँके बाजार, इमामगंज, डुमरिया होते हुए झारखण्ड में डाल्टेनगंज को रेल सेवा से जोड़ने के लिए ध्यान आकृष्ट कराया। सांसद ने कहा कि बिहार का औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र गया एवं औरंगाबाद दो जिलों में विस्तृत है तथा वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित ये दोनों ही जिले भारत सरकार द्वारा घोषित आकांक्षी जिलों की सूची में शामिल है , यधपि विगत एक दशक में केन्द्र सरकार के प्रयासों से इन आकांक्षी जिलों में विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं गृह मंत्रालय के विशेष प्रयासों के तहत सड़क निर्माण और सड़क संपर्कों की सघनता से जहाँ बेहतर सड़क संपर्कों से विकास दर को गति मिली है। वही उग्रवाद पर लगाम कसना भी संभव हो सका है। दक्षिणी बिहार के ये दोनों जिले गया एवं औरंगाबाद झारखण्ड राज्य के चतरा, हजारीबाग आदि उग्रवाद प्रभावित जिलों से सटे है। वर्षों से स्थानीय लोगों की मांग है कि उग्रवाद प्रभावित इस क्षेत्र में गया, शेरघाटी, बाँके बाजार, इमामगंज, डुमरिया होते हुए झारखण्ड में डाल्टेनगंज को रेल सेवा से जोड़ा जाए। रेल सेवा का यह विस्तार बेहतर स्थानीय संपर्क के साथ उग्रवाद नियंत्रण में उपयोगी होगा।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img