
रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच संवाददाता
कोंच: दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार युवक के परिजनों से पूर्व मंत्री सह वर्तमान टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने गुरुवार को मिलकर मृतक के परिजनों को परिवारिक लाभ के तहत मिलने वाली सहायता राशि दिलवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व अहियापुर मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से मृत्यु हुए गोविंद कुमार के परिजनों से मिलकर परिवारिक लाभ के तहत मिलने वाली बीस हजार रुपये का चेक प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी के द्वारा दिलवाया गया।