
रिपोर्ट – मिथुन कुमार
गया जिला के फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के सलैयाकला पंचायत के निर्वाचित मुखिया गिरजा देवी के द्वारा अपने आवास पर दीपावली के शुभ अवसर पर मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर सलैयाकला पंचायत के तमाम जनता गिरजा देवी के आवास पे पहुंचकर गिरजा देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी रहीश यादव को पुष्प दे कर अंधकार पर प्रकाश का विजय का त्यौहार दीपावली की ढेर सारी बधाई दिया। वहीं इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रहीश यादव ने सभी पंचायत वासियों को पुष्प माला तथा अबीर लगाकर उपस्थित जनता को सम्मानित किया। साथ ही पंचायत प्रधान के पद पर पुनः सेवा का मौका प्रदान करने के सलैया कलां पंचायत के सभी जागरूक मतदाताओ को धन्यवाद दिया।

इस मौके पर बीपी मंडल , शौकत अली , रामस्वरूप पासवान , रंजीत रविदास , राजू शर्मा , निरंजन मांझी , नरेश यादव , इंद्रदेव यादव , पंकज पासवान , संजय यादव , सोनू यादव , जितेंद्र पासवान , रंजीत यादव , जितेंद्र सिंह , कारू यादव , कमल यादव , राजकुमार यादव , मुंशी यादव , विनोद यादव , सतीश यादव सियाशरण पासवान , शिवनंदन यादव , मोहम्मद गुलाम रसूल, संतोष सिंह , दिनेश यादव , महेश यादव , रवि यादव , शिवनंदन चौधरी, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

